क्या वह किसी ख़तरे में है या वह खुद ही ख़तरा है?

0
203

डिज्‍़नी+ हॉटस्टार ने आगामी हॉटस्टार स्पेशल्स आर्या सीजन 3 का पहला लुक जारी किया – फिलहाल शूटिंग जारी!

मुंबई : आईज़ ऑफ़ अ टाईग्रेस, साइट ऑफ़ अ क्‍वीन (शेरनी की आँखें, महारानी की नज़र)। डिज्‍़नी+ हॉटस्टार ने आर्या सरीन उर्फ़ सुष्मिता सेन का शक्तिशाली लुक पेश किया है। सुष्मिता एक बार फिर आर्या सीरीज के सीजन 3 में नजर आने वाली हैं, जिसकी अभी शूटिंग चल रही है। हॉटस्टार स्पेशल्स आलोचनात्मक रूप से प्रशंसित दो सफ़ल सीजन के बाद लंबे समय से प्रतीक्षित इंटरनेशनल एमी-नामांकित सीरीज आर्या प्रस्तुत करने जा रहा है। इसका निर्माण एंडेमॉल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स ने किया है और अभी इसके सीजन 3 की शूटिंग चल रही है। एक प्यारी माँ से निडर महिला तक, आर्या के सफ़र में आगे क्या होने वाला है? ज्यादा जानने के लिए डिज्‍़नी+ हॉटस्टार के साथ बने रहें।

सुष्मिता सेन ने कहा कि, “आर्या मेरे नाम का पर्यायवाची है। मैंने पूरे दो सीजन में आर्या की जिंदगी जी है और दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे और ज्यादा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। आर्या सीजन 3 के सेट पर चलते हुए मुझे घर जैसा महसूस होता है और इससे मुझे सशक्त होने का अहसास होता है। मैं आर्या की रचना करने के विज़न और हर सीजन के साथ इसे नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए डिज्‍़नी+ हॉटस्टार, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमॉल शाइन इंडिया की पूरी टीम की आभारी हूँ।”

राम माधवानी ने कहा कि, “मेरे और मेरी टीम के लिए आर्या के सीजन 3 में आना और इसे आरम्भ करना काफी खास है। मैं इस सीरीज को इतना प्यार देने और आर्या सरीन के क्रमिक विकास के सफ़र में जुड़े रहने के लिए अपने दर्शकों का आभारी हूँ। मैं उनसे वादा कर सकता हूँ कि इसके बाद वे और ज्यादा सीजन की माँग करेंगे। मैं डिज्‍़नी+ हॉटस्टार, एंडेमॉल शाइन इंडिया की टीम और अपनी राम माधवानी फिल्म्स में हमारी पूरी टीम, विशेषकर को-प्रोड्यूसर अमिता माधवानी और हमारे एक्‍जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सिया भूयन का भी उतना ही धन्यवाद करता हूँ। साथ ही, हमारे सभी कलाकार, खासकर सुष्मिता सेन भी धन्यवाद की पात्र हैं, जिन्‍होंने लोगों के दिलों में आर्या को इतना यादगार बनाया है। सीजन 1 से अंतरराष्ट्रीय एमी के लिए एमी नामित होने से लेकर सीजन 2 के लिए इतना ज्यादा प्यार पाने तक, यह एक शानदार सफ़र रहा है…. और अब धमाकेदार सीजन 3 आने वाला है।”

एंडेमॉल शाइन इंडिया के सीईओ, ऋषि नेगी ने कहा कि, “राम माधवानी फिल्म्स और डिज्‍़नी+ हॉटस्टार के साथ एंडेमॉल शाइन इंडिया को पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए आर्या सरीन जैसी अद्भुत नायिका प्रस्तुत करने पर गर्व है। एक परतदार कैरेक्‍टर, सुष्मिता सेन एक सिंगल माँ से लेकर रूढ़ियों और परम्पराओं से अलग जीवन तक के सफ़र में आर्या की संवेदनशीलता उभारती हैं। राम माधवानी द्वारा निर्मित यह आकर्षक, प्रासंगिक और मन को झकझोर देने वाला सीजन 3 अपने अनेक किरदारों, अनेक टूटे रिश्तों, छोटे-छोटे अन्तरंग पलों और पिछली प्रभावशाली कहानियों के साथ इस कहानी को आगे बढ़ाता है।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here