एसडीएम ने किया सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण

0
121

अवधनामा संवाददाता

प्राथमिक विद्यालय कोपाकॉप में अव्यवस्था पर एसडीएम ने व्यक्त की नाराज़गी

अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र रूदौली के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा के गुणवत्ता स्तर,मिड डे मिल, बाउंड्री वाल सहित अन्य बिन्दुओ का आकस्मिक निरीक्षण मंगलवार को उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने किया। सबसे पहले ठीक 12 बजे एसडीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरियामऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया।पढ़ाई के स्तर को परखने के लिए वह सीधे बच्चों की क्लास में पहुंचे और उनको क्लास में ही पढ़ाने लगें। एसडीएम के द्वारा बच्चों की क्लास लेते हुए बातचीत करते हुए देख सभी अध्यापक चौंक गए। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों को सवाल जवाब किए। जिस पर बच्चों ने सन्तोषजनक जवाब दिया।इसके उपरांत एसडीएम ने मिड डे मील को चेक किया ,जिसमे मेन्यू के अनुसार भोजन बनता पाया गया। एसडीएम ने इस दौरान स्कूल में बॉउंड्री वाल के संबंध में जानकारी ली व हल्का लेखपाल व प्रधान को अतिशीघ्र निर्माण कराने का आदेश दिया। इस दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसके उपरांत एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय करीमपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान क्लास 6 में एसडीएम ने लघुत्तम और महत्तम समापवर्तक निकलवाया, जिसे बच्चे ने निकाल लिया उसे 100 रूपए का इनाम देकर प्रोत्साहित किया। क्लास शिक्षण के उपरांत एसडीएम ने शिक्षकों की शिक्षक डायरी भी चेक की। इस दौरान शिक्षक श्री प्रकाश पाठक की डायरी चेक किया और सीन करते हुए डायरी पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य लिखा। पूर्व में मिली एमडीएम की शिकायत पर एसडीएम ने मानक के अनुरूप एमडीएम बनाये जाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया। एसडीएम स्वनिल यादव ने बताया कि विद्यालय में साफ सफ़ाई व मिड डे मील मानक के अनुरूप मिला है। शिक्षण कार्य व साफ़ सफाई भी गुणवत्तापूर्ण पाया गया है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्या सागर भीम,सहायक अध्यापक श्रीप्रकाश पाठक,अर्पित,नाहिद उस्मान, प्रियंका सिंह, कोमल,शिक्षामित्र उषा रानी,विनोद कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।इसके बाद एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय कोपाकॉप का निरीक्षण किया ,जहाँ भवन अति जर्जर व अव्यस्था पर एसडीएम ने नाराज़गी व्यक्त की।एसडीएम के निरीक्षण में भवन में कुत्ता घूमता हुआ मिला। एसडीएम ने बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत कोई भी कार्य इस विद्यालय में नही हुआ मिला, विद्यालय की अव्यवस्था को लेकर बीएसए महोदय को पत्र लिखा जा रहा है।शिक्षण कार्य भी इस विद्यालय में संतोषजनक नही मिला है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here