अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। राजधानी में सामाजिक कार्य करने वाली कस्तूरी फाउंडेशन संस्था ने गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर राजाजीपुरम क्षेत्र के मेंहदीगंज स्थित स्लम बस्ती में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई । कार्यक्रम के तहत उन्हें नोटबुक एवं स्टेशनरी आइटम्स दिए गए। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी को देखते हुए संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रीय पर्व के बारे में बच्चो को बताया इतना ही नहीं बच्चो ने खुद भी गीत एवं कविताएं सुनाकर अपने हुनर को प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के अंत में बच्चो को मिठाई भी वितरित की गई
इस मौके पर कस्तूरी फाउंडेशन की अध्यक्षा शशि प्रभा श्रीवास्तव,सचिव भावना सिंह,शालिनी सिंह,निधि श्रीवास्तव,पूनम एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। गौरतलब है की कस्तूरी फाउंडेशन राजधानी में सामाजिक कार्यों को करने वाली संस्था है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चो एवं महिलाओं का सर्वांगीण विकास है। संस्था द्वारा प्रत्येक महीने जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स वितरण किए जाते हैं।