फाइलेरिया रोग पर चौतरफा वार की तैयारी

0
195

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

10 फरवरी से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवा अभियान

1095 टीमें घर-घर जाकर खिलाएंगी फाइलेरिया की दवा

हमीरपुर : जीते जी जीवन को मृत समान बना देने वाली फाइलेरिया बीमारी पर चौतरफा वार की तैयारी कर ली गई है। 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान को सफल बनाने को लेकर सीएचसी-पीएचसी स्तर पर प्रशिक्षण का दौर जारी है। अभियान के लिए 1095 टीमें तैयार की गई हैं, जो गांव-गांव, गली-गली भ्रमण कर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार सिंह ने बताया कि 10 से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोगी संस्थाओं पीसीआई और पाथ के द्वारा सीएचसी-पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभियान में दो साल से ऊपर के सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जानी है ताकि इस बीमारी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। लोगों को भी इस बीमारी की भयावहता को समझना चाहिए।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर 1095 टीमें और 219 सुपरवाइजर लगाए जाएंगे। प्रत्येक 5 से 6 टीम की एक सुपरवाइजर निगरानी करेगा। जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रांजिट बूथ बनाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। शेष लोगों को घर-घर जाकर टीमें दवा खिलाएंगी।
उन्होंने बताया कि एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली एल्बेंडाजोल (200 एमजी) पीसकर खिलाई जाएगी। दो से पांच साल के बच्चों को एक गोली एल्बेंडाजोल (400 एमजी) पीसकर या चबाकर व एक गोली डीईसी (100 एमजी), पांच से 15 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली एल्बेंडाजोल (400 एमजी) व दो गोली डीईसी (200 एमजी) की खिलाई जाएंगी। 15 वर्ष के ऊपर सभी आयुवर्ग को एक गोली एल्बेंडाजोल (400 एमजी) चबाकर व तीन गोली डीईसी ( 300 एमजी) का सेवन खाना खाने के बाद कराया जाएगा। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को दवा नहीं खिलाई जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here