कृति महिला मंडल ने शासकीय माध्यमिक शाला, पिड़रताली में लगाया निःशुल्क स्वास्थ शिविर

0
129

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा सुचंद्रा सिन्हा , नम्रता कुमार, संगीता नारायण एवं शोभा मलिक के मार्गदर्शन में ग्राम-पिड़रताली के शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया।

यह स्वास्थ्य शिविर कृति महिला मण्डल की मुहिम “प्रयास” (जीवन से मैत्री) के अंतर्गत लगाया गया था ।शिविर के दौरान स्थानीय बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी और विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक, कैल्शियम सीरप, प्रोटीन पाउडर एवं अन्य आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। शिविर के माध्यम से 207 मरीज लाभान्वित हुए ।

शिविर के आयोजन एवं संचालन में अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा किरण झा एवं टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । शिविर के दौरान किरण झा ने विद्यालय के बच्चों एवं उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता के महत्व, मौसमी बीमारियों से बचाव, बेहतर स्वास्थ्य के घरेलू उपायों, योग, ध्यान इत्यादि विषयों पर चर्चा की ।

शिविर के आयोजन में अमलोरी क्षेत्र की चिकित्सा टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों ने काफ़ी सहयोग दिया।गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं “जीवन से मैत्री” , “पंख” व “ज्ञान ज्योति” के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है | पिंड़रताली के पूर्व कृति महिला मण्डल ने “प्रयास” के तहत बिरकुनियां व कठास ग्राम में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here