बुनकर समाज संगठन ललितपुर की सिमिरिया में बैठक हुई संपन्न

0
768

अवधनामा संवाददाता

मड़ावरा (ललितपुर)। बुनकर समाज संगठन कि एक अहम मीटिंग ग्राम सिमिरिया में प्रस्तावित संपन्न हुई। संगठन के जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुनकर जाति को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव द्वारा सन 2018 में एक आदेश प्रदेश के सभी मंडलायुकत एवं जिलाधिकारियों को दिया गया था कि हिंदू जुलाहा बुनकर अनुसूचित जाति में आते हैं और इस जाति के सभी लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायें। लेकिन शासन और प्रशासनिक विभाग कि उदासीनता एवं समाज के कुछ ठेकेदारों के कारण इस समाज के प्रमाण पत्र अभी तक जारी नहीं हो सके हैं। समाज के ठेकेदारों ने समाज से जबरजस्त पैसों की उगायी की हैं। वह प्रमाण पत्र बनवाकर समाज का हित करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और समाज के लोग आज भी जाती प्रमाण पत्र कि बाट जोड़े बैठे हैं। इसी मुख्य कारण कि बजह से इस बुनकर समाज संगठन कि स्थापना कि गयी जो कि समाज का जाती प्रमाण पत्र बनबाने कि मांग करेगा। संगठन के जिला अध्यक्ष रामदास सर्वोहम ने बताया कि इस जाति कि आर्थिक स्थिति बहुत ही नीचे है। वहीं बताते चलें कि विगत 20 बरस में चोरी छुपे बुनकर जाती के लगभग 30 प्रतिशत लोगों ने कोरी जाति से अपने प्रमाण पत्र निर्गत करवाये हैं और वह इन प्रमाण पत्रों पर सरकारी लाभ ले रहे हैं। सिमिरिया गांव कि इस मीटिंग में लखनऊ चलकर प्रमुख सचिव से मिलने एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से इस प्रकरण को अवगत कराने कि योजना पर विचार किया। इस संगठन का मूल उद्देश्य समाज को संगठित करते हुए संगठन को मजबूत बनाना एवं जाती को प्रमाणित प्रमाण पत्र निर्गत करवाना है। बताया जा रहा है कि समाज कि लिए अहम बैठक है। समाज के जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार बुनकर ने बताया कि संगठन इस साल एक बहुत ही वृहद राष्टीय स्तर का कार्यक्रम महरौनी में कराने जा रहा है जिसमें पूरे देश के समाज बंधु एवं फिल्म जगत से जुड़े कुछ अभिनेता भी आयेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष रामदास सर्वोहम, जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार बुनकर, भूपेंद्र बुनकर, जिला महासचिव सुनील कुमार, सोबरन बुनकर, जिला कोषाध्यक्ष देवी सिंह, राकेश कुमार, जिला सचिव घनश्याम बुनकर, चंदन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुरपाल सिंह, संगठन मंत्री रामबाबू बुनकर, सह संगठन मंत्री नीलेश बुनकर, इमरत बुनकर, सोनू सिमिरिया, पवन बुनकर, राजाराम, गोपाल, शंकर, देशराज, करन, कोमल, संतोष, सोनू, गनपत, अंजू, जितेंद्र, वीरन, किशन, प्रकाश, घनश्याम, अजब सिंह, दिनेश कुमार, विनेश और घूमन आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here