अवधनामा संवाददाता
स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण लॉगिन दिवस पर 179 समूहों को ऋण वितरित
ललितपुर। उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज हेेतु अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में एवं नीरज कुमार श्रीवास्तव उपायुक्त स्वत: रोजगार के नेतृत्व में आयोजित स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण लॉगिन दिवस के अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, ललितपुर एवं समस्त जिला समन्वयकों के सहयोग से बैंको के लॉगिन दिवस के दिन कुल 179 स्वयं सहायता समूहों का ऋण वितरित किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रति समूह धनराशि 150000.00 की दर से कुल धनराशि रूपये दो करोड अडसठ लाख पचास हजार ऋण शाखा प्रबंधकों के वितरित किया गया। इस उपलब्धि पर मुख्य विकास अधिकारी, ललितपुर के द्वारा समस्त बैंकर्स, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक मिशन प्रबंधक, बैंक सखी, समूह सखी को बधाई प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु भी निर्देशित किया गया। स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण लॉगिन दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार, महेश कुशवाह, राजीव मिश्रा, ब्लाक मिशन प्रबंधक विकास खण्ड जखौरा अमित श्रीवास्तव, गोविन्द अग्रवाल, ब्लाक मिशन प्रबंधक विकास खण्ड बिरधा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही उक्त दिवस पर 179 स्वयं सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए सराहनीय कार्य के लिए रवि दुबे, जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम, ललितपुर को भी सम्मनित किया गया।