भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कृषि संकट बढ़ा है, देश में आर्थिक हालात ख़राब हुये हैं और पड़ोसी देशों के साथ संबंध बिगड़े हैं.
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने देश में मौजूद कृषि संकट का सकारात्मक ढंग से सामना नहीं किया. किसान को अभी तक उनके उत्पाद के उचित मूल्य नहीं दिए गए.”
उन्होंने ये बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की किताब ‘शेड्स ऑफ टूथ’ के विमोचन के मौके पर कही.
उन्होंने कहा, “सिब्बल की किताब में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले किए गए मोदी के असफल वादों के बारे में बताया गया है, जिसे सरकार पूरा करने में विफल रही.”
मोदी के दो करोड़ नौकरियां देने के वादे के बारे में सिंह ने कहा, “बीते चार वर्षों में रोजगार दर में कमी आई है.”