अवधनामा संवाददाता
जिले की स्वाट व पडरौना कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी
कुशीनगर। जिले की स्वाट व पडरौना कोतवाली पुलिस की संयुक्त अभियान में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम इन लोगों के पास से चोरी की 19 बाइके बरामद की गई है जिसकी कीमत 15 बताई जा रही है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा मीडिया से मुखातिब होते हुए उक्त जनाकारी दिया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को थाना कोतवाली पड़रौना व स्वाट की सुंयक्त टीम द्वारा जंगलशाहपुर व खिरकिया तिराहे के पास से तीन अभियुक्तों शमशाद अंसारी पुत्र हमीद अंसारी निवासी उर्दहा वार्ड नं0-02 मस्जिदिया टोला थाना रामकोला, सुनील यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा व आनंन्द सागर पुत्र गोपीचन्द्र प्रसाद लुअठवा अहिर टोली थाना विशुनपुरा को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशादेही पर चोरी की 19 मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। बरामद वाहनों में से सात गोरखपुर की तथा दो देवरिया व एक श्रावस्ती, तीन कुशीनगर की एवं एक सिवान बिहार से चोरी गयी थी। अन्य वाहनों कि गहराई से छानबीन की जा रही है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ राजप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना, अनिल कुमार सिंह, आलोक यादव स्वाट प्रभारी जनपद कुशीनगर, का0 फिरोज खान, रियाज अहमद सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।