दर्शन नगर में 200 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल लगभग तैयार

0
439

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। राम नगरी यानी हर तरफ का विकास यही लक्ष्य है मोदी और योगी सरकार का सरकार यहां के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित है। दर्शननगर में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में 200 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल तैयार हो रहा है। अस्पताल का छह मंजिला भवन लगभग बनकर तैयार हो चुका है। भवन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस भवन का लोकार्पण मार्च माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। प्राचार्य डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि अवस्थापना के बजट की मांग की गई है। अस्पताल के अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, गोंडा बस्ती समेत कई जनपदों के मरीजों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
195 करोड़ की लागत से 2017 में शुरू हुआ निर्माण
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का 195 करोड़ की लागत से 2017 में निर्माण शुरू हुआ था। इसमें छह मंजिला भवन का निर्माण होना था। इस लागत में मेडिकल कॉलेज गंजा का भवन व 200 शैय्या के भवन का निर्माण होना था। एनएमसी के मानक के अनुरूप व प्रोजेक्ट की शर्तों के अनुसार वर्ष 2019 में 300 शैय्या के भवन के पहले 200 शैय्या के भवन के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ। यह कार्य मार्च 2021 में पूरा हो जाना था। कोरोना काल के चलते भवन निर्माण में एक साल का अधिक समय लग गया। इसी बीच बजट की लागत बढ़कर 245 करोड़ पहुंच गई। प्रधानमंत्री की ओर से इस भवन के लोकार्पण के लिए आगमन को लेकर कार्यदायी संस्था ने शेष बचे काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है। भवन के भूतल पर इमरजेंसी सेवा, ट्रामा सेंटर, ओटी, ईसीजी,एक्स-रे व वार्ड रहेगा। प्रथम तल पर ओपीडी मेडिसिन, सर्जरी व आर्थोपेडिक सहित अन्य सेवाएं रहेंगी। दूसरे व तीसरे तल पर 75-75 शैय्या का वार्ड रहेगा। चौथे तल पर विभागीय व्यवस्था, ऑपरेशन कक्ष, व दो सेमिनार हॉल होंगे। इसमें मेडिकल के छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था रहेगी। पांचवें तल पर तीन ओटी, आईसीयू के साथ अन्य चिकित्सा व्यवस्था रहेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here