अवधनामा संवाददाता
एग्जाम वॉरियर्स आर्ट प्रतियोगिता आयोजित
आफरीन प्रथम, माही द्वितीय व अमन फातिमा बनी तृतीय विजेता
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई ‘ एग्जाम वॉरियर्स ‘ थीम पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
बाराबंकी। स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहना जरूरी है।इसी को लेकर मिशन पहचान नामक संस्था ने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एग्जाम वॉरियर आर्ट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया।
स्थानीय जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।जीआईसी बाराबंकी की छात्रा आफरीन प्रथम, साई इंटर कालेज बड़ेल की माही यादव द्वितीय एवम् एसआरएस इंटर कॉलेज पल्हरी की छात्रा अमन फातिमा तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त दस बच्चो को प्रतियोगिता का एक्सीलेंट वॉरियर एवम् 25 बच्चों को सुपीरियर वॉरियर घोषित किया गया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवम मोमेंटो देकर सांसद ने सम्मानित किया।इसके साथ ही प्रतियोगिता के अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि ये प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स में दिए गए मंत्रों पर आधारित है कि कैसे स्कूली बच्चों को परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहते हुए तैयारी करनी चाहिए। विद्यार्थियों से मुखातिब सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि परीक्षा को उत्सव के रूप में ले। जीवन में परीक्षा मात्र एक सोपान है, यह जीवन का अन्तिम लक्ष्य नहीं है।उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी में तकनीक का सहयोग लेंने से कार्य सुगम हो जाता है। आयोजक संस्था मिशन पहचान के सचिव एवम् जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अगर संकल्पो में विकल्प नहीं होंगे तो जीवन के सपने जरूर पूरे होते है। निर्णायक मंडल में कृत वर्मा, अजय सिंह गुरु, सिद्धि जैन, ऋतु पाठक एवम् रवि धीमान शामिल रहे। संचालन आशीष पाठक ने किया।जीआईसी प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, शील रत्न मिहिर, अरविंद मौर्य,विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, नवीन राठौर, डॉक्टर मुदिता पाठक, विनय श्रीवास्तव, एसके वर्मा, दिनेश रावत, नीता अवस्थी, दिनेश चंद्र पाण्डेय, राजेश वर्मा सहित काफी संख्या में प्रधानाचार्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।
42 विद्यालयों के 524 बच्चो ने किया प्रतिभाग
बाराबंकी। इस प्रतियोगिता में जनपद के 42 माध्यमिक विद्यालयों के कुल 524 बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिसमे जीआईसी, जीजीआईसी, महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज, यंग स्ट्रीम एकेडमी, साई इंटर कालेज बड़ेल और लखपेड़ा बाग तथा वारिस चिल्ड्रेंस एकेडमी इंटर कॉलेज शामिल रहे। पेंटिंग के जरिए विद्यार्थियों ने रंगों के जरिए अपने भावों को उकेरा। किसी ने परीक्षार्थी को योद्धा के रूप में तो किसी ने योगा के जरिए तनाव मुक्त होने का मंत्र पेंटिंग में उकेरा।सांसद ने विजेताओं संग सेल्फी भी खींची। विद्यार्थियों के उत्साह को सभी ने सराहा।
नेशनल अवार्ड से सम्मानित है मिशन पहचानएग्जाम वॉरियर्स आर्ट प्रतियोगिता को आयोजित करने वाली संस्था मिशन पहचान मानव संसाधन एवम विकास मंत्रालय द्वारा 2015 नेशनल अवार्ड से सम्मानित है जिस नेशनल अवार्ड फॉर इन्नोवेशन इन एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।