अवधनामा संवाददता
बेलहरा बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही किलकारी गूंज उठी। जच्चा-बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बैसड़ा निवासी रेखा देवी पत्नी कौशल को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद कौशल के द्वारा 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मदद मांगी गई। बैसड़ा गांव पहुंची एंबुलेंस नम्बर यूपी 41 जी 3529 प्रसव पीड़िता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य आ रही थी, तभी रास्ते में महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर एंबुलेंस को रोककर ईएमटी रिंकू प्रसाद व एम्बुलेंस चालक राम अवतार ने आशा की मदद से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने मां व नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों व स्टाफ नर्स ने दोनों को स्वस्थ बताया है।