नवलसा गौड़ बाबा मेला महोत्सव का हुआ समापन

0
182

अवधनामा संवाददाता

 

बांसी (ललितपुर)। मकर संक्रांति के अवसर पर परंपरागत रूप से एक जनवरी से लगा नवलसा गौड़ बाबा मेला महोत्सव 14 जनवरी शनिवार को सम्पन्न हुआ। मेला में खूब खरीददारी हुयी, जिससे दुकानदारों के चेहरे पर रौनक छा गयी। मेले में आकर्षण का केंद्र मिक्की माउस, बड़ा झूला और जंपिंग रहे जो बच्चों को खूब भाए। मेले में कॉस्मेटिक सहित रोजमर्रा के सामान तथा खेल खिलौने की जमकर बिक्री हुई। यूं तो मेले हर जगह लगते हैं लेकिन ए बुंदेलखंड का एक मात्र श्रीनवलसा गौड़ बाबा का ऐसा मेला है, जो कि मिट्टी के बर्तनों तथा गुड़़ के लिए ख्याति प्राप्त है। यहां पर यूपी, एमपी, राजस्थान के अनेक शहरों से गुड आता है, मेले में खाने पीने के व्यंजनों के अलावा लोहे के बर्तन, काठ से बने हुए सुंदर कलात्मक खिलौने के सामान भी आते हैं। शांति व्यवस्था के लिए चोकी इंचार्ज सुजीत कुमार मिश्रा बड़ी तादाद पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। मेला दौरान दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण ने श्रीहनुमानजी महाराज व नवलसा गौड़ बाबा के दरवार में मत्थाटेक कर आशीर्वाद लिया। मेला समिति द्वारा मेले में दुकानदारों के लिए दुकान लगाने के लिए सुव्यवस्था की गयी थी। इसमें मेल समिति के संरक्षक बद्री प्रसाद दुबे, अध्यक्ष नरेंद्र कल्लू त्रिपाठी, उपाध्याक्ष रमाकांत गोस्वामी, प्रबंधक सुदामा प्रसाद दुबे, कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी व्यवस्था में रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here