अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। ऑल टीचर्स एंड इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की आयोजित बैठक मंे आगामी 29 जनवरी को मेरठ में होने वाले एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ों महासम्मेलन को सफल बनाये जाने का आह्वान किया गया।
आज कलेक्ट्रेट स्थित एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि आगामी 29 जनवरी को पेंशन विहीन शिक्षक एवं कर्मचारी एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की अगुवाई में एकत्रित होंगे। मंडल अध्यक्ष तालिब हसन ने कहा कि एनपीएस एवं निजीकरण देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। कोषाध्यक्ष पंकज सिरोही ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है, जिसके लिए अटेवा निरन्तर संघर्षरत है। जिला अध्यक्ष व अजय कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा और अटेवा पूरी ईमानदारी के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं। अंत में जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है और जनपद सहारनपुर से भारी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी महासम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे और आगामी 29 जनवरी के मेरठ महासम्मेलन को सफल बनाएंगे। बैठक में रीता गुप्ता, धीर सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, हरिपाल सिंह, मौ.वसीम, कुलवीर चौहान और नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता आदेश शर्मा ने व संचालन रजनीश सहगल ने किया।