अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। समाजवादी पार्टी की निवर्तमान महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने अपने साथियों के साथ उप जिलाधिकारी अयोध्या को अलाव एवं कंबल वितरण संबंधी जनसमस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया। उन्होंने कहा की इस भीषण शीतलहर, कटकटाती ठंडी में गरीब, बेसहारा, मजदूर, रिक्शा चालक, फुटपाथ पर जीवन व्यतीत करने वाले ठिठुर रहे हैं। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यात्री तथा राहगीर भी ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वहीं सरकार तथा नगर निगम कि रैन बसेरा एवं अलाव, की व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है सरकार हो या प्रशासनिक तंत्र सब के सब अनदेखी कर रहे हैं। आज पूरे प्रदेश में नगर निगम एवं नगरपालिका की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं । रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं की गई है न चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था है और न ही सरकार की तरफ से गरीबों , बेसहारो में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है। जरूरतमंद आशा भरी निगाहों से सरकार की तरफ देख रहें हैं। जबकि नगर निगम के पास धन का अभाव नहीं है फिर भी जनहित में कार्य नहीं किया जा रहा है।भाजपा सरकार आज केवल तरह-तरह के नियम बनाकर जनता से भारी भरकम टैक्स वसूल कर अपना खजाना भर रही है। इन्हें जनता के वोट से मतलब है ना की सुविधाओं से। कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव, शिव कुमार यादव, रीता राही, सुमित्रा, कंचन मौर्य, अंजलि यादव, भारती सिंह, कपिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।