सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत निकली जागरूकता रैली, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

0
213

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कार्यालय से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, खाद्य सुरक्षा, रसद एवं नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा, अविनाश कुमार जिलाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार सिंह अपरजिलाधिकारी, डॉ० सर्वेश गौतम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन- प्रथम, श्रीमती अंकिता शुक्ला सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), उमाशंकर मिश्रा यात्री, मालकर अधिकारी, बाराबंकी, संजय कुमार मौर्या, थानाध्यक्ष, थाना कोतवाली परिवहन विभाग व यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी, रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी, स्काउट गाईड एवं कमल तिवारी, श्री हंस शैक्षणिक एवं सेवा संस्थान की ओर से मौजूद थे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा का स्वागत करते हुए किया गया, जिसके पश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन डॉ० सर्वेश गौतम एवं श्रीमती अंकिता शुक्ला द्वारा उपस्थित उच्चाधिकारियों को बैच एवं सड़क सुरक्षा कैप पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के पश्चात राज्य मंत्री व अन्य अधिकारियों द्वारा उपस्थित जन सामान्य को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने एवं सड़क पर सुरक्षित रूप से यात्रा किये जाने के उद्देश्य से जागरूक किया गया। तत्पश्चात वहां उपस्थित समस्त लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ भी दिलायी गयी।
शपथ दिलाये जाने के उपरान्त मंत्री ने प्रचार रथ, बाइकर्स द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में पुलिस एवं यातायात विभाग के सिपाहियों द्वारा बाईक रैली के साथ-साथ परिवहन विभाग द्वारा एलईडी वाहन, प्रचार रथ, ई-रिक्शा तथा अन्य वाहनों के साथ-साथ पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जन-जागरूकता के उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर, हैंडबिल एवं पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया। रैली की वाहनों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही साथ सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रचार किया गया प्रचार वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर एलईडी टीवी व पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया साथ ही पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here