अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर- अयोध्या। पीएनसी कंपनी में मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंपर ने फैजाबाद प्लाईवुड कंपनी में इकोलिप्टिस लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को बारुन बाजार के पास पीछे से मारी टक्कर, ट्रैक्टर पर बैठे 33 वर्षीय श्यामलाल पुत्र संतराम निवासी उधुई थाना कुमारगंज गंभीर रूप से हुआ घायल, घटना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बारून ने घायल श्यामलाल को सीएचसी मिल्कीपुर एंबुलेंस से भेजा जहां पर डॉक्टर ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज क्षेत्र के उधुई गांव निवासी राज नारायण यादव का ड्राइवर गांव के श्यामलाल को लेकर गद्दोपुर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में इकोलिप्टिस बेचने जा रहे थे। थाना कोतवाली इनायत नगर के अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बारुन बाजार के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से पीएनसी कंपनी में मिट्टी की ढुलाई करने वाले डंपर ने जोरदार टक्कर मारते हुए काफी दूर तक ट्रैक्टर ट्राली को घसीट ले गया, जिसके चलते ट्रैक्टर पर बैठे श्यामलाल पुत्र संतराम गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व डंपर चालक दोनों मौके से भाग निकले राहगीरों ने पूरे मामले की जानकारी चौकी प्रभारी बबलू कुमार को दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायल युवक श्यामलाल को एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायत नामा बढ़ाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि श्यामलाल दिव्यांग है तथा उनकी पत्नी राजकुमारी भी दिव्यांग है और आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है पहले कस्बा कुमारगंज स्थित एक होटल पर मेहनत मजदूरी करते थे लेकिन होटल बंद हो जाने के चलते किसी तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे थे। मृतक का बेटा अर्जुन 8 वर्ष तथा बेटी संजना 6 वर्ष की है, अब इनके ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। लोगों ने यह भी बताया कि राज नारायण यादव का ड्राइवर मृतक श्यामलाल को अपने साथ बुलाकर ले गया था जिसके बाद यह घटना हुई। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।