अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/शकिनगर एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर, सीएसआर के अंतर्गत ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की टीम “ग्राम विकास” एवं “मां ज्वाला” द्वारा दिनांक 20.12.2022 को औरंगाबाद में क्वालिटी सर्किलफोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफ़आई) द्वारा आयोजित 36वीं राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता में एक्ससेलेंसअवार्ड हासिल किया गया। इससे पूर्व एनटीपीसी सिंगरौली की दोनों टीमें द्वारा क्यूसीएफ़आई वाराणसी में क्षेत्रीय स्तर में भी स्वर्ण पदक हासिल किया गया था।
इस प्रतियोगिता में टीम “ग्राम विकास” द्वारा “ग्रामीण बच्चों में बढ़ती निरक्षरता” विषय पर एवं टीम “मां ज्वाला” द्वारा “गांव के लोगों में स्वच्छता और जागरूकता की अनुपस्थिति” विषय पर वस्तुपरक, तथ्यात्मक एवं तुलनात्मक प्रस्तुतीकरण दीगयी।
बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस 36वीं राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाली अखिल भारतीय सभी सर्वश्रेष्ठ टीमों में से केवल एनटीपीसी सिंगरौली की ही दोनों टीमें सीएसआर द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्तरीय एवं महिलाओं की थी, जिसने इस प्रतियोगिता मेंपूरे देश भर से लगभग 800 से अधिक कॉर्पोरेट एजेंसियों टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की एवं उच्च मानक स्थापित करते हुए एक्ससेलेंसअवार्ड जीता। उन्होंने यह भी कहा कि बालिका सशक्तीकरण, एनटीपीसी सिंगरौली के प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। महिलाओं को प्रोत्साहन देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विभिन्न योजनाएँ एवं कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते हैं। पूर्व में सीएसआर के तहत बालिका सशक्तीकरणअभियान, रक्षा प्रतिस्पर्धात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवम् स्वरोजगार के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं एवम् वनिता समाज,एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भी महिला सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत आस-पास महिलाओं हेतु ब्यूटीशियन कोर्स, कम्प्युटर प्रशिक्षण,सिलाई प्रशिक्षण जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके अलावा बालिका सशक्तीकरण को मजबूती प्रदान करने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत 3 जनवरी से 10 जनवरी-2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान-2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें आस-पास के सरकारी स्कूल से 120 बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
पूर्व में क्वालिटी चैंपियन, क्यूसीएफआई के कुशल मार्गदर्शन में सभी ग्रामीण क्वालिटी सर्किल टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। एनटीपीसी सिंगरौली के पैनल द्वारा प्रस्तुतीकरण के आधार पर इन दोनों टीमों को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया था।इससे पूर्व वर्ष 2019 में भी एनटीपीसी सिंगरौली की ग्रामीण क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) टीम ने क्षेत्रीय स्तर की क्यूसीएफआई में जीत दर्ज़ की थी एवं राष्ट्रीय स्तर क्यूसीएफआई प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया था।
इस राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता में एनटीपीसी सिंगरौली की दोनों टीम क्रमश:टीम ग्राम विकास के प्रतिभागियों-सुश्रीसरस्वती सिंह,सरोज श्रीवास्तव,सुश्रीश्यामली राजाकी,टीम मां ज्वाला के प्रतिभागियों- रामकेश गुप्ता,सुश्रीममता,सुश्रीलता कुमारी शॉ,श्रीअंशुल कुमार,सुश्रीस्नेहा गुप्ताद्वारा प्रतिभागिता की गयी।
सभी प्रतिभागियों,क्यूसीएफ़आई, उपस्थित जनों, निर्णायकमंडल द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर की इस सार्थक गतिविधि की सराहना की गयी।
इस राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्कल प्रतियोगिता के अवसर पर कुमार आदर्श, कार्यपालक सीएसआरएनटीपीसी सिंगरौली उपस्थित रहे।