अवधनामा संवाददाता
कुख्यात कबूतरा डेरा से 450 लीटर कच्ची शराब बरामद
पांच हजार किलोग्राम लहन किया गया नष्ट, पांच हिरासत में
ललितपुर। जनपद में अवैध कच्ची शराब के काले कारोबार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के उद्देश्य से तालबेहट पुलिस ने आबकारी दल के साथ दविश देते हुये भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पांच को हिरासत में लिया है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी अनिल कुमार के कुशल निर्देशन व सीओ तालबेहट के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम के साथ कबूतरा डेरा गनेशपुरा में दविश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 450 किलोग्राम अवैध कच्ची शराब बरामद की, तो वहीं पांच हजार लीटर लहन भी नष्ट किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों में लाजवंती पत्नी जयन्त सिंह, अंजू पत्नी आरोन, सती पत्नी स्व.सरबीन व सपना पत्नी चेनिया एवं वैष्णवी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़ी गयीं महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुये विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक तालबेहट विनोद कुमार मिश्र, आबकारी निरीक्षक संजय गौतम, आबकारी निरीक्षक हेमंत पांडेय, उ.नि. बाली सिंह, का.शुभम तिवारी, का.विकास सिंह, का.पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, म.का.अंजली यादव, म.का. नितेश यादव, प्रधान आबकारी सिपाही जमील अहमद, आबकारी सिपाही मोहम्मद हनीफ, आबकारी सिपाही मिसबाहुद्दीन आदि शामिल रहे।