बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में सिंभावली सुगर्स लिमिटेड, चिलवरिया के मृतक श्रमिक पंचम पुत्र रामफल की आश्रित पत्नी श्रीमती पूर्वाहीन को मुआवजे के रूप में 08 लाख 07 हजार 382 रूपये का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर कर्मचारी प्रतिकर आयुक्त एवं सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि सिंभावली सुगर्स लिमिटेड, चिलवरिया में 23 अपै्रल 2022 को श्रमिक पंचम पुत्र रामफल की करेंट लगने से हुई मृत्यु के संबंध में मृतक आश्रित को मुआवजा दिलाए जाने हेतु मिल प्रबंधन को धारा 10 (एं) के अंतर्गत नोटिस निर्गत किया गया। नोटिस के क्रम में मिल प्रबंधन से मुआवजे के रूप में 807382.00 (आठ लाख सात हजार तीन सौ बयासी रुपया) जमा करवाया गया। मृतक श्रमिक पंचम की पत्नी श्रीमती पूर्वाहीन को 807382 रूपये का चेक मुआवजे के रूप में प्रदान किया गया। रूपये 807382.00 में से 407382.00 (चार लाख सात हजार तीन सौ बयासी रु. मात्र) का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से एवं 400000 (चार लाख रुपये मात्र) का 02 वर्ष की एफडी किया गया है।
मृतक श्रमिक के आश्रित पत्नी को प्रदान किया गया मुआवजे की धनराशि का चेक
Also read