पयागपुर व जरवल में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में बच्चों ने दिखाया हुनर

0
62

बहराइच। तहसील पयागपुर के जूनियर हाईस्कूल पयागपुर तथा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत एकलव्य महाविद्यालय झुकिया में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर सांसद कैसरगंज  सिंह ने कहा कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी ग्रामों में रहती है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवक-युवतियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवक-युवतियॉ माटी से जुड़े खेलों तैराकी, दौड़, कबड्डी, वालीबाल, कुश्ती, खो-खों जैसे परम्परागत खेलों के अलावा अत्याधुनिक क्रिकेट जैसे खेलों में भी काफी रूचि रखते हैं। ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान कर उनको जनपद, प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सांसद ने युवक-युवतियों का आहवान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दें ताकि आपका शरीर स्वस्थ रहे।

सांसद  सिंह ने ग्रामीण परिवेश में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को लाइम लाइट में लाने के उद्देश्य से जनपद एवं तहसील स्तर पर विभिन्न खेलो खो-खो, कबड्डी, दौड़, क्रिकेट, बॉलीबाल, लंबी-कूद इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।  सिंह ने स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से हमारी बेटियों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा।  सिंह ने अभिभावकों का आहवान किया कि प्रतिभावान बच्चों को आगे आने में सहयोग प्रदान करें, ताकि यही बच्चे विभिन्न स्तरों पर अपने प्रदर्शन से परिवार, जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद  सिंह द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। वक्ताओं ने कहा कि सांसद  सिंह द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढावा देने तथा विभिन्न बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। जिससे इस क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई होती है। वक्ताओं ने खिलाड़ियों का आहवान किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त करते हुए खेल के मैदान में अपना व जिले का नाम रोशन करें।

पयागपुर में आयोजित स्पर्धा के अवसर पर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार, तहसीलदार मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र, विधानसभा प्रभारी कमलेश सिंह। जबकि एकलव्य महाविद्यालय जरवल में आयोजित स्पर्धा के अवसर पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख जरवल वीपेन्द्र प्रताप सिंह, कैसरगंज के संदीप सिंह विसेन, फखरपुर के प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना, पार्टी पदाधिकारी प्रमोद गुप्ता, गंगाधर मिश्र सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमजन मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here