अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। मैनपुरी व खतौली में पार्टी एवं गठबंधन की शानदार जीत पर सपाइयों ने खुशी का इजहार किया साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय का स्वागत करते हुए सपाइयों ने कहा कि नफरत की राजनीति करने वालो के दिन अब लद गये है।
सपा की शानदार जीत पर समाजवादी पार्टी के नेताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मैनपुरी से डिंपल यादव एव खतौली की जीत पर खुशी का इजहार किया। समाजवादी पार्टी के नि0 जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने इस जीत को किसानों नवजवानों, ब्यापारियों एव पिछडो की जीत बताया। उन्होंने कहा कि रामपुर में पुलिस ने लोकतंत्र की हत्या की है। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि उप चुनाव नफरत की राजनीति करने वालो के मुंह पर जनता ने तमाचा जड़ा है। भाजपा जाति धर्म के आधार पर एजेंडा चला रही है। भाई भाई के बीच नफरत फैलाई जा रही है। महगाई व बेरोजगारी जैसी समस्याओं को नजरअंदाज कर केंद्र और प्रदेश की सरकार धार्मिक उन्माद फैला कर हर चुनाव में लाभ लेती चली आ रही है लेकिन उप चुनाव में जनता ने सिर्फ विकास पर भरोसा किया है। पुलिस के सहारे जीत का स्वप्न पाले लोगो को मुंह की खानी पड़ी है। प्रसपा का सपा में विलय के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवाद अब हर जगह कायम होगा और समाजवादी पार्टी और मजबूत होगी।
इस अवसर अभिष राय, पिंटू यादव, सूरज यादव, लक्ष्मण गिरी, गोबिंद कुशवाहा, आद्या यादव, सोनू राय, अमित राय, जगई प्रसाद, महातम प्रसाद, रामू कुमार, सुखल सोन, कुलदीप चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।