मानक को दरकिनार, 18 लाख में पेंटिंग हो रही 15 सौ मीटर की सड़क, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

0
33

अवधनामा संवाददाता

 

क्षेत्रीय लोगों ने विभाग पर उठाये सवाल, मौके पर नही था कोई जिम्मेदार

लक्ष्मीपुर-मथौली माइनर के हरैया गांव के समीप पीच की पेंटिंग का मामला

 

मथौली बाजार, कुशीनगर। करीब चार वर्ष पूर्व पीडब्लूडी से बनी लक्ष्मीपुर माइनर की पीच टूटकर गढ्ढो में तब्दील हो गयी है। जिसका पेंटिंग कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। उक्त पीच की दूरी महज 15 सौ मीटर है, जिसपर 18 लाख रुपये खर्च की जा रही है, लेकिन विभाग द्वारा कराये जा रहे पेंटिंग की गुणवत्ता पर क्षेत्रीय लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे है।

प्रदेश सरकार सड़कों को गढ्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है। लोक निर्माण विभाग कुशीनगर द्वारा जिले में गढ्ढामुक्त सड़को की पेंटीग व भरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में मथ बाजार से लक्ष्मीपुर नहर की पटरी पर पीच सड़क का गुरुवार को मजदूरों द्वारा पेंटिंग किया जा रहा था, जो मानक के विपरित किया जा रहा था। इतना ही नही पेंटिंग के दौरन विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी नही था, जहां मजदूर मानक को दरकिनार कर मजदूर मनमाने तरीके से पेंटिंग कर रहे थे। एक तरफ सरकार अरबो रुपये खर्च कर सड़कों को मानक व गुणवत्तापूर्ण भरने का निर्देश दिया है, लेकिन विभाग द्वारा सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा मनमाने तरीके कार्य कराय जा रहा है। क्षेत्र के जयप्रकाश यादव, प्रेम चन्द सिंह, सुरेश उपाध्याय, ताहिद, हेमन्त कुमार यादव, बैजनाथ, अख्तर हसन आदि लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मानक के अनरूप कार्य कराने की मांग किया है। इस सम्बंध में पीडब्लूडी के जे0ई0 अशोक कुमार गिरि ने बताया पीच सड़क का पेंन्टीग कार्य चल रहा है मैं मौके पर नहीं हूँ कहकर पल्ला झाड़ लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here