जिले में उत्साहपूर्वक परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने दी नैट की परीक्षा

0
169

अवधनामा संवाददाता

छात्रों के शैक्षिक स्तर जांचने के लिए कराया गया नैट का परीक्षा

परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय पर तैनात किए गए थे पर्यवेक्षक

निपुण असेसमेंट टेस्ट

 

कुशीनगर। परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर जांचने के लिए गुरुवार को जिले भर में में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई तथा इसका मूल्यांकन सरल एप के माध्यम छात्रों का परिणाम तत्काल परीक्षार्थियों को बता दिया गया। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय पर एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को परीक्षा की निगरानी के लिए तैनात किया गया था। बता दें कि कक्षा 1 से 3 तक का ओएमआर अध्यापक खुद भरते नजर आए जबकि 4 से 8 तक बच्चे ओएमआर कॉपी पर परीक्षा दे रहे थे।

मोतीचक विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय सिरसिया में छात्रों ने शांतिपूर्ण परीक्षा देते नजर आए। यहां कक्षा एक में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या 51 थी जिसमें 50 उपस्थित थे। कक्षा दो पंजीकृत 47 व उपस्थित 42 थे। कक्षा 3 में पंजीकृत 32, उपस्थित 29 इस कंपोजिट विद्यालय पर 11 अध्यापक की तैनाती है जिसमें सभी उपस्थित रहे। एक अध्यापक प्रेम कुमार पर्यवेक्षक नियुक्त थे। परीक्षा देते हुए छात्र-छात्राएं कमरा में मौजूद रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रानीपार ऊर्फ हरैया में समय 11.50 बजे एक में पंजीकृत छात्र 13 उपस्थित 13, कक्षा दो पंजीकृत 20 उपस्थित 17, कक्षा 3 में पंजीकृत 15 उपस्थित 12 थे। इस विद्यालय पर 5 अध्यापक की तैनाती है जिसमें 2 शिक्षामित्र 3 सहायक अध्यापक जिसमें गुलाम कादरी अंसारी पर्यवेक्षक नियुक्त थे। वह विद्यालय पर मौजूद नहीं थे। ज्योति मिश्रा चाइल्ड केयर छुट्टी पर थी। दो शिक्षामित्र अरुण कुमार प्रभारी अध्यापक मौजूद रहे। परीक्षा देते हुए बच्चे उपस्थित रहे। इस विद्यालय पर राकेश कुमार पर्यवेक्षक नियुक्त थे, जो विद्यालय पर नहीं दिखे वहां के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया अभी आए थे और बगल के गांव अकटहा गए हैं।

 

बीईओ मोतीचक ने परीक्षा का लिया जायजा

खंड शिक्षाधिकारी मोतीचक जय प्रकाश मौर्य ने गुरुवार को हो रहे नैट परीक्षा का जायजा लिया। जिसके क्रम में 10.30 बजे ने विद्यालय पर चल रहे परीक्षा का निरीक्षण किया, जिसमें कमपोजिट विद्यालय बेलवा सुदामा में पंजीकृत छात्र 178 थे जिसमें उपस्थिति 165 की थी। विद्यालय पर परीक्षा संचालित सुचारू रूप से चल रहा था। प्राथमिक विद्यालय मथौली चौराहा पर पंजीकृत छात्र 98 उपस्थित छात्र 93 परीक्षा संचालन सुचारू रूप से चल रहा था।
प्राथमिक विद्यालय मथौली में पंजीकृत 69, उपस्थिति 61थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया विद्यालय पर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित चल रहा था। परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की समस्या प्रकाश में नही आया।

 

परिषदीय छात्रों ने दी ओएमआर शीट पर परीक्षा

तय समय से शुरू हुई परीक्षा, 90 प्रतिशत छात्र हुए शामिल

कुशीनगर। गुरुवार को दुदही विकास खंड में 181 परिषदीय विद्यालयों में निपुण असेसमेंट टेस्ट आयोजित हुआ। दो पालियों में नामांकन के सापेक्ष 90 प्रतिशत छात्रों ने हिस्सा लिया। परीक्षा की शुचिता व व्यवस्था की जांच के लिए शिक्षा विभाग, विकास विभाग, पंचायत विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने निरीक्षण किया।

बीईओ अजय कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए बीडीओ रामराज कुशवाहा, एडीओ पंचायत मजरुल हक, प्रभारी चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने निरीक्षण किया। बीईओ ने स्वयं बीस विद्यालयों की जांच की। बताया कि स्कूलों में तय समय से परीक्षा शुरू हुई। 21 विद्यालय माडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनको सजाया गया था। विशेष मध्यान भोजन की व्यवस्था की गई थी। विद्यालयों में निकट के विद्यालयों के 181 शिक्षकों की पर्यवेक्षक के रूप नियुक्ति की गई थी। कक्षा के एक से तीन तक के बच्चों से शिक्षकों ने पूछ-पूछकर ओएमआर शीट भरी। जबकि, चार से आठ तक के बच्चों ने स्वयं ओएमआर शीट पर जवाब भरे। ब्लाक संसाधन केंद्र पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई जिसमें प्रश्नपत्र व परीक्षा से संबंधित शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here