परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की शैक्षिक स्तर जांचने के लिए आज होगी परीक्षा

0
86

अवधनामा संवाददाता

परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय पर तैनात किए गए है पर्यवेक्षक

कुशीनगर। परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर जांचने के लिए आज आठ दिसंबर को जिले में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) का आयोजन किया गया है। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। इसका मूल्यांकन सरल एप के माध्यम से किया जाएगा। टेस्ट का रिजल्ट भी परीक्षार्थियों को तुरंत ही बता दिया जाएगा। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय पर एक-एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए है। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर तहसील से ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को परीक्षा की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में आज गुरुवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) का आयोजन होगा। इसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे। वह बच्चों को अपने पास खड़े कराकर प्रश्नों का उत्तर पूछेंगे तथा काले पेन से गोला भरेंगे। कक्षा चार से आठ तक के छात्र स्वयं ही ओएमआर शीट भरेंगे।
ओएमआर शीट भरने के बाद सरल एप के माध्यम से शिक्षक ओएमआर का मूल्यांकन कर तुरंत रिजल्ट पता कर लेंगे। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक विद्यालय पर दूसरे विद्यालय के शिक्षकों की पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिला से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को परीक्षा की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

इस संबंध में बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराने के लिए विभाग संकल्पित है। डीएम के निर्देश पर परीक्षा की निगरानी के लिए तहसील से ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है।

दुदही ब्लॉक में 181 विद्यालयों में 32 हजार छात्र निपुण टेस्ट में होंगे शामिल

21 विद्यालयों को बनाया गया है माडल परीक्षा केंद्र

सुचिता पर रहेगा विशेष ध्यान- बीईओ

कुशीनगर। परिषदीय विद्यालयों में आयोजित होने वाले निपुण असेसमेंट टेस्ट में 181 विद्यालयों के करीब 32 हजार छात्र शामिल होंगे। उक्त 181 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें 21 केंद्र माडल परीक्षा केंद्र हैं। दुदही विकास खंड में गुरुवार को दो पालियों में होने वाली परीक्षा की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी व बीईओ अजय कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बीडीओ रामराज कुशवाहा के पर्यवेक्षण में एडीओ पंचायत मजरुल हक, सभी एआरपीगण व विभागीय कर्मचारी लगे हैं। बुधवार को सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाल जागरुक किया गया। माता-पिता, अभिभावक व एसएमसी की बैठक आयोजित कर नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थिति व टेस्ट की सफलता के लिए चर्चा की गई। शिक्षकों ने डोर टू डोर संपर्क साधकर छात्रों से हरहाल में टेस्ट में उपस्थित रहने की अपील की। कक्षा एक से तीन तक की परीक्षा प्रातः 9.30 बजे से 12 बजे तक व कक्षा चार से आठ तक की परीक्षा दोपहर 12.30 से दो बजे तक दो पालियों में संपन्न होगी।बीईओ प्रधानाध्यापकों से सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए अपील की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here