अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 का शुभारंभ सोमवार को मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में हुआ।
मुख्यालय में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा व बतौर विशिष्ट अतिथि एनसीएल के निदेशक(वित्त) रजनीश नारायण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीजीएमएस के वाराणसी एवं गाजियाबाद से प्रतिनिधिगण, एनसीएल के श्रमिक संघ प्रतिनिधि, सीएमओएआई महसचिव, मुख्यालय के महाप्रबंधकगण/विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि खदान में कार्य के दौरान हमारे सारे प्रयास शून्य क्षति दक्षता की तरफ होने चाहिए। एक छोटी सी घटना भी हमारे लिए असहनीय है। उन्होने ‘सुरक्षा प्रथम’ के संदेश को प्रत्येक खनिक तक पहुँचाने एवं इसके लिए संविदा सहित सभी कर्मीयों को जागरूक करने हेतु आग्रह किया। डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि सुरक्षित कार्य शैली से हमारे कर्मियों के जीवन में खुशहाली लाती है ,जो कंपनी के लिए सकारात्मक है। उन्होने वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के महत्व एवं इसके तहत कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एनसीएल कर्मियों ने शपथ ली कि वे सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने आपको समर्पित करेंगे तथा सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रयत्न करेंगे। सुरक्षा शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि वे शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे l
गौरतलब है कि 5 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक चलने वाले वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न उच्च स्तरीय टीमें एनसीएल एवं सिंगरौली परीक्षेत्र की कुल 13 कोयला खदानों में अपनाए जा रहे सेफ्टी मानकों का निरीक्षण करेंगी तथा रिपोर्ट पेश करेंगी। इस रिपोर्ट के आधार पर कंपनी में सेफ्टी से जुड़े सुधार किए जाएंगे एवं नए कदम उठाए जाएंगे। उच्च स्तरीय टीम में खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के वाराणसी एवं गाजियाबाद से प्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे।