छात्र-छात्राएं माता-पिता को कचरा प्रबंधन के लिए करें प्रेरित: नगरायुक्त

0
41

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। विश्व मृदा दिवस पर आज इस्लामिया इण्टर कॉलेज में विद्यालय स्तर पर कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम व इस्लामिया इण्टर कॉलेज द्वारा संयुक्त रुप से किया गया था।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व ग्रीन मैन विजयपाल सिंह बघेल ने अनुपयोगी बॉल पेन को एक अलग बाक्स में डालकर कचरा प्रबंधन की शुरुआत की। उन्होंने कॉलेज में पौधारोपण भी किया। प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने अतिथियों को बताया कि विद्यालय में कागज, बिस्कुट व चिप्स आदि के रैपर और बॉल पेन का कचरा उत्पादित होता है। इस कचरे के प्रबंधन के लिए तीन अलग-अलग बाक्स बनाकर छात्रों को थ्री आर का फार्मूला समझाया गया है।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा कि इस्लामिया कॉलेज की इस शुरुआत से शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने में निश्चय ही मदद मिलेगी। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने अपने घरों पर भी अपने माता-पिता को कचरा प्रबंधन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शहर के सौंदर्यीकरण व कूड़ा निस्तारण आदि के सम्बंध में कोई नया विचार देते हुए विडियो बनाएं, कोई डेमोस्ट्रेशन दें, उनमें जो उपयोगी और बेहतर होगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निगम चाहता है कि छात्र-छात्राएं ही अपने शहर को आगे लेकर जाएं। उन्होंने छात्रों को स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और ई-लाइब्रेरी की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी पर्यावरण के प्रति काफी सजग है, उससे समाज और राष्ट्र को उम्मीद है कि पर्यावरण संतुलन में वह अहम भूमिका निभायेगी।
ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने छात्रों को मृदा का महत्व समझाते हुए धरती को प्रदूषण मुक्त रखने और उसका संरक्षण करने के साथ ही वृक्षारोपण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि नयी पीढ़ी को अपना भविष्य सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा। कार्यक्रम संयोजक विकास शर्मा व मौ.अफजाल, मसरुर खां, तनवीर अहमद, नईम अहमद, मौ.अहसान, के पी खान, शादाब, जुबेर खां, वसीम किरमानी, शकील अहमद, नदीम फारुखी व जुनैद ताबिश आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में निगम के जेडएसओ राजीव चौधरी व पर्यावरण सचेतक समिति के इशाक अली के अलावा निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम शामिल रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here