सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 410 जोड़ो का विवाह संपन्न

0
179

अवधनामा संवाददाता

 

बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के समस्त तहसीलों में कुल 410 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
राजकीय इण्टर कालेज आडीटोरियम बाराबंकी में 78 जोड़ो की अध्यक्षता सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा की गयी। महादेवा आडीटोरियम रामनगर में 50 जोड़ों की अध्यक्षता पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी द्वारा, ग्राम्याचल महाविद्यालय हैदरगढ़ में 99 जोड़ों की अध्यक्षता विधायक दिनेश रावत द्वारा, पटेल पंचायती इण्टर कालेज मिटरिया रामसनेहीघाट में 101 जोड़ों की अध्यक्षता सतीशचन्द्र शर्मा राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद द्वारा की गयी। साईं डिग्री कालेज फतेहपुर में 82 जोड़ों की अध्यक्षता विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा की गयी। उक्त 410 जोड़ों में से 16 मुस्लिम तथा 393 हिन्दू एवं 01 जोड़ा सिख समुदाय से सम्मिलित है। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज से आडीटोरियम श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत, उपजिलाधिकारी एवं अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here