4 हजार छात्र कलाकारों की भव्य प्रस्तुति से भाव विभोर हुआ लखनऊ

0
78

 लखनऊ।  एस आर ग्लोबल स्कूल, बख्शी का तालाब, लखनऊ ने अपने प्रांगण में सातवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2022’ का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का श्रीगणेश एकदन्त की स्तुति से हुआ, जिसके बाद माननीय मंत्री कौशल किशोर , डॉ संजय निषाद,सुरेश राही,नीरज सिंह, लक्ष्मी नारायण जी ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम कि विधिवत शुरुआत की। वार्षिकोत्सव‘उड़ान-2022’ में संस्थान के प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक सभी छात्र – छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति ने सभी आदरणीय महानुभावों का मन मोह लिया। बच्चों ने भजन , रासलीला राधे राधे , कश्मीरी नृत्य , लावणी नृत्य , फ्यूज़न नृत्य ,सालसा नृत्य ,महिला सशक्ति करण, गंगा अवतरण का रंगा रंग कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी
इस कार्यक्रम में मा० मंत्री कौशल किशोर(आवास एवं शहरी विकास कैबिनेट मंत्री,भारत सरकार ),मा० मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ( कृषि निर्यात ) ,मा० लक्ष्मी नारायण चौधरी(गन्ना विकास एवं चीनी मिल कैबिनेट मंत्री), मा०संजय निषाद( कैबिनेट मंत्री मत्स्य ) मा०राकेश राठौर(राज्यमंत्री नगर विकास) मा०सुरेश राही (राज्यमंत्री कारागार) मा०मयंकेश्वर शरण सिंह(राज्य मंत्री स्वस्थ्य एवं शिशु कल्याण ) मा०रजनी तिवारी(राज्यमंत्री उच्च शिक्षा) ,मा०कपिल देव अग्रवाल(राज्य मंत्री कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार) , मा०प्रतिभा शुक्ला(राज्यमंत्री बाल पुष्टाहार), मा० महेंद्र सिंह( पूर्व जल शक्ति मंत्री),मा० मोहसिन राजा ( पूर्व अल्प्शंख्य्क कल्याण मंत्री), कुंवर मानवेन्द्र सिंह ( सभापति ), अतिविष्ट अथिति प्रो० प्रदीप कुमार मिश्रा ( कुलपति ऐ के टी यु ), भावेश कुमार सिंह(मुख्य सूचना आयुक्त), दीपक कुमार(प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ), हरदेश कठेरिया ( एस एस पी), प्रियंका रावत ( सांसद बाराबंकी),कौशल जी( प्रान्त प्रचारक), मनोज ( सह प्रान्त प्रचारक), ज्ञान तिवारी (मा० विधायक),मनीष रावत (मा० विधायक), आशा मौर्या(मा० विधायक),रामकिशन भार्गव (मा० विधायक),सुनील वर्मा (मा० विधायक),शशांक त्रिवेदी(मा० विधायक), निर्मल वर्मा (मा० विधायक),रामचंद्र प्रधान (सदस्य विधान विधान परिषद् लखनऊ)अंगद सिंह(सदस्य विधान विधान परिषद्, बाराबंकी ),योगेश शुक्ल (मा० विधायक), अम्बरीष रावत (मा० विधायक),आदरणीय सदस्य गण उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद्, जनपद सीतापुर एवं लखनऊ के सम्मानित नगर पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्षगण, समस्त ब्लाक प्रमुख गण, समस्त जिला पंचायत सदस्य गण, जनपद सीतापुर एवं लखनऊ के सभासद एवं पार्षद गण, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, शासन एवं प्रशासन के सम्माननीय सदस्य गण, विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण देश व प्रदेश की महान विभूतियाँ मौजूद रहीं ।

एस आर ग्लोबल परिवार अपने सभी नन्हें मुन्हें नौनिहालों के उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें धन्यवाद देता है और सभी अतिथियों एवं गणमान्यों के प्रति आभार भी व्यक्त करता है जिनके पधारने से ‘उड़ान-2022’ में चार चाँद लगे |
मा० मंत्री कौशल जी स्कूल के सभी छात्रों को कहा की जीवन में कभी भी मेहनत व ईमानदारी का रास्ता न छोड़े, कभी भी कोई व्यसन को जीवन का सहारा न बनने दे। माननीय पवन सिंह चौहान ( सदस्य विधान परिषद्) ने कहा की एस आर ग्लोबल स्कूल मैंने उन गरीब छात्रों की लिये सर्जित किया था की वे ये न सोचे की धन की कमी से वे पढ़ नहीं पाए या कुछ बन नहीं पाए, शिक्षा न्यूनतम मूल्य पर प्रदेश के सभी बच्चो की लिये उपलब्ध करना ही लक्ष्य है जो पूरी निष्ठां से करते रहेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here