बुखार के मरीजों की अवश्य कराएं डेंगू की जांच :- डीएम

0
104

अवधनामा संवाददाता

निरीक्षण के दौरान डेंगू से संबंधित दवाइयां इंजेक्शन ओं के बारे में जानकारी लेकर यहां की व्यवस्थाओं को परखा
अस्पतालों में डेंगू की दवाइयां, आईबी फ्लूट्स व टेस्ट किट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश
चिकित्सालय में नियमित रूप से साफ सफाई कराने एवं परिसर में धूम्रपान रोकने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला चिकित्सालय में तैयार किए गए डेडीकेटेड डेंगू अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में आने वाले बुखार के मरीजों की डेंगू की जांच अवश्य कराई जाए, साथ ही अस्पतालों में डेंगू की दवाइयां, आईबी फ्लूट्स तथा डेंगू की जांच संबंधी कार्ड्स आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस बख्शी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मरीजों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में जिला अस्पताल में 30 बेड की क्षमता का डेडीकेटेड डेंगू अस्पताल विकसित किया गया है। जिसके प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी लगी हुई है, साथ ही 8 बेड वेंटिलेटर युक्त हैं। इस चिकित्सालय के नोडल के रूप में फिजीशियन डॉ पवन सूद को नियुक्त किया गया है, साथ ही जिला चिकित्सालय में पदस्थ 3 फिजीशियन एवं 2 पीडियाट्रिशियन को आवश्यकता पड़ने पर 24 घंटे रोटेशन में ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं साथ ही आई ट्रिपल सी को कंट्रोल रूम के रूप में स्थापित किया गया है। निरीक्षण में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के भीतर मोटर साइकिल रखी पाई गईं, साथ ही कोविड जांच काउंटर पर लगी स्टैंडी/पोस्टर फटा हुआ पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मोटरसाइकिलों को बाहर पार्किंग में खड़ा करने एवं स्टैंडी को सही कराने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के परिसर में समुचित सफाई नहीं पाई गई, साथ ही प्रवेश द्वार के बगल में धूम्रपान एवं गुटखा की गंदगी भी पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन नियमित रूप से साफ सफाई कराने एवं परिसर में धूम्रपान एवं गुटखा के सेवन को रोकने के निर्देश दिए। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस बख्शी ने जनपद वासियों से अपील की कि डेंगू बुखार एक वायरल बुखार है, जिसमें बुखार के साथ तेज सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द आँखों के पीछे दर्द, त्वचा पर चकत्ते पड़ना एवं उल्टी आदि लक्षण प्रतीत होते हैं । डेंगू में विशेष रूप से प्लेटलेट्स कम होने पर ही स्थिति बिगड़ने की सम्भावना होती है। बुखार आने पर घबड़ायें नहीं तथा रोगी को निकट के सरकारी अस्पताल में निःशुल्क उपचार दिलवायें, सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जाँच की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर रूके हुए साफ पानी में पनपता है अतः घर के आस-पास नारियल का खोल, टूटे हुए वर्तन व टायर आदि में पानी एकत्रित न होने दें। पानी के भरे हुए वर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है अतः ऐसे कपड़े पहने जिससे शरीर का अधिकतम भाग ढका रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस बख्शी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here