हज़रत शेख़ जलाल शाह रह०का उर्स आज से

0
132

अवधनामा संवाददाता

इटावा। सराय शेख़ स्थित हज़रत शेख़ जलाल शाह रह०का दो रोज़ा उर्स मुबारक आज सोमवार को व रात 9 बजे जलसा ईद मिलादुन्नबी सल्ल०को किछौछा शरीफ के हज़रत सैय्यद जामी अशरफ अशरफी जीलानी साहब करेगें संबोधित।अन्जुमन गुलामान-ए-हुसैन के सरपरस्त हाजी अज़ीम वारसी ने उक्त जानकारी दी।उन्होंने बताया कि फरुखाबाद खानकाह के सज्जादानशीन अताउल्लाह शाह उर्फ फुरकान अहमद नूरी सफवी चिश्ती जलसे की अध्यक्षता करेगें और संचालन शायर रौनक इटावी करेगें।उन्होंने सभी लोगों से जलसे में पहुंचने की अपील की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here