वाशिगंटन। अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव (US Midterm Polls) में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल कर लिया है। उधर, मध्यावधि चुनाव में कई भारतवंशियों ने भी झंड़े गाड़ दिए हैं। भारतीय मूल के कई अमेरिकीयों ने मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की है। इनमें एक नाम नबीला सैयद का भी है।
नबीला सैयद ने मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। नबीला सैयद इलिनॉइस महासभा के लिए चुनी गई हैं। मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की महिला हैं। उनकी उम्र सिर्फ 23 साल है।
नबीला सैयद ने खुद ट्वीट कर चुनाव में जीत हासिल करने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा नाम नबीला सैयद है। मैं एक 23 साल की भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम महिला हूं। हमने अभी-अभी एक रिपब्लिकन के कब्जे वाले जिले में हुए चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने इसके आगे लिखा, ‘जनवरी में मैं इलिनॉइस महासभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनूंगी।’