आग लगने से गृहस्थी जलकर हुई राख

0
74

अवधनामा संवाददाता

रायबरेली। शुक्रवार की रात विधान सभा हरचंदपुर के कोरिहर गांव में लगी आग ने गरीब परिवार की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग ने एक गरीब परिवार का घर उजाड़ दिया। कहते हैं चोर तो आता है तो फिर भी कुछ छोड़ जाता है। लेकिन आग ने सब कुछ  जलाकर राख कर दिया। अपनी आंखों के सामने अपने घर को जलता हुआ देखकर घर वाले बदहवास रहे,सभी का रो रो कर बुरा हाल रहा।चिंता सताती रही की गरीबी में उनकी जिंदगी अब कैसे चलेगी। घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी को पता पड़ी, वह अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गांव पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारियों से बात कर हर संभव मदद करने को कहा। पीड़ित परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में सांत्वना दी। तथा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। खाने पीने का सामान से लेकर कपड़े तक जल जाने की जानकारी पीड़ितो ने राहुल लोधी को दी और बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। यह जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक ने तुरंत अपने स्वयं के संसाधनों से परिजनों की आर्थिक सहायता की। और भविष्य में भी मदद करने को कहा। उन्होंने कहा विधानसभा मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के हर सुख दुख की घड़ी में साथ खड़ा हूं। जब भी जहां मेरी जरूरत होगी मैं सदैव मदद को तत्पर रहूंगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here