मुंबई : अपने स्मार्ट क्लीनिंग सोल्यूशंस के लिए मशहूर यूफी बाई अंकर ने भारत में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर्स की अपनी रेंज को मजबूत करने की योजना की घोषणा की। कंपनी अगले महीने भारत का पहला सेल्फ-क्लीनिंग वैक्यूम मॉप, वेटवैक डब्ल्यू31 लॉन्च करेगी। कंपनी की मौजूदा वैक्यूम क्लीनर की रेंज, जी10, जी30 और 35सी में यह वैक्यूम क्लीनर शामिल होगा। इसमें बार-बार एक्सटेंशन्स या वैक्यूम हेड को बदलने का झंझट नहीं होता और इसे आसानी से दूसरे मोड्स में शिफ्ट किया जा सकता है।आगामी लॉन्च के बारे में बताते हुए भारत और सार्क देशों में कंपनी के सेल्स और ऑपरेशंस के हेड सतीश विट्ठल ने कहा, “यूफी ने जब से भारत के बाजार में प्रवेश किया है, तब से इस श्रेणी में जबर्दस्त सफलता हासिल की है। हमने भारतीय घरों के अनुसार महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी पेश करने में हमारी कोशिशों पर फोकस किया है, हमारा उद्देश्य लोगों को बेहद दक्ष और सहज होम क्लानिंग सोल्यूशन प्रदान करना है।”आपके घर की सभी तरह गंदगी को साफ करने वाला यह वैक्यूम क्लीनर खुद की भी सफाई करता है। यह कई तरह के फीचर का दावा करता है, जिसमें ऑटो ड्राई टेक्नोलॉजी भी शामिल है। इसमें टू टैंक सिस्टम है। इसे लंबे समय तक प्रयोग किया जा सकता है। यह प्रॉडक्ट ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा और अगले महीने के मध्य से यह रिटेल स्टोर्स पर भी मिलने लगेगा।
Also read