अवधनामा संवाददाता
इटावा। मानिकपुर मोड़ पर स्थित पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य/प्रबंधक डॉ कैलाश चंद्र यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व प्रार्थना सभा मे डॉ कैलाश ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।कक्षा 8 के छात्र वरुण ने सरदार पटेल के जीवन पर उत्कृष्ट भाषण प्रस्तुत किया।राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाने वाली पटेल जयंती के दिन डॉ कैलाश के नेतृत्व में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।डॉ कैलाश ने सभी विद्यार्थियों से राष्ट्रीय एकता की मजबूती के लिए एक नागरिक के तौर अपना दायित्व निभाने की अपील की।
विविधताओं से भरे इस देश की प्रगति और विकास बिना राष्ट्रीय एकता के असम्भव है।विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर भारत के लिए ये आवश्यक है कि देश के अंदर धार्मिक,जातीय,नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा न दिया जाए और सब लोग मिलकर राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए प्रयासरत रहे।
Also read