अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भैया दूज पर्व पर बहन से टीका कराने को आने वाले भाईयों को आज रेलगाड़ी व बस जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ यात्री तो रेलगाड़ियों पर लटककर अपने गन्तव्य तक पहुंचे और बसों में भी यही स्थिति देखने को मिली। इसके अलावा अपने-अपने वाहनों से भी भाई बहनों के घर पहुंचे, जिससे दिन भर सड़कों पर भी जाम के हालात बने रहे।
भैया दूज पर्व पर टीका कराने के लिए भाई रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड पहुंचे। सुबह से यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया था। रेलगाड़ियों में खचाखच भीड़ हो रही थी। लोग ट्रेन में बैठने के लिए भीड़ में घुसते नजर आए। रेलवे स्टेशन पर लोग टिकट की लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए और रेलवे स्टेशन के अंदर भी रेल गाड़ी का इंतजार करते दिखे। भैया दूज पर्व को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। रेलवे पुलिस बल सीआरपीएफ व आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद दिखाई दिए और लोगों से अपील करते दिखाई दिए कि वह अपने सामान का ध्यान रखें। जेब कतरों से सावधान रहें तथा कुछ संदिग्ध लोगों की बैग खुलवा कर चेकिंग करते नजर आए, जिससे कि स्टेशन पर कोई किसी प्रकार की चोरी व लूटपाट को अंजाम ना दे सकें। वही लोगों ने उनकी बात पर ध्यान दिया और अपने सामान को सामने रखकर चौकन्ना दिखाई दिए। चैकिंग अभियान में मुख्य रूप से एसआई महेश कुमार, हैड कांस्टेबल जर्रार चौधरी, अमित, कांस्टेबल पंकज, मनोज के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।