अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। थाना क्षेत्र के गांव मांडेबाँस निवासी रवींद्र की जहर खाने से मौत हो गई, जिसमें परिजनो ने गागलहेड़ी पुलिस के दो कांस्टेबलों पर मृतक पर दबाव बनाने का आरोप लगाकर पोस्टमॉर्टम हाऊस पर हंगामा किया। प्रशासन के अधिकारियो ने दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद मृतक का पोस्टमॉर्टम के बाद गांव मे दाह संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मांडेबाँस का रहने वाला 45 वर्षीय रवींद्र लकड़ी का ठेकेदार था और पेड़ो को काटने का काम करता था। बीते कई रोज पहले उसने ग्राम सभा के पेड़ो को काट लिया था। शिकायत मिलने पर थाना गागलहेडी पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन पुलिस को रवींद्र नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने रवींद्र के घर जाकर उसके परिजनो को मामले की जानकारी देते हुए रवींद्र को थाने भेजने की बात कही। वही मृतक की व परिजनो की वायरल वीडियो मे दो पुलिस वालों पर गलत दबाव बनाने का आरोप लगाया गया। सीओ सदर नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की तहरीर अभी नहीं आयी है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है और जांच मे जो कोई भी दोषी पाया गया, तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। गुरुवार दोपहर शव को गांव लाया गया और भारी फोर्स की मौजूदगी मे मृतक का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान सीओ सदर नीरज सिंह, थाना गागलहेडी अध्यक्ष सुनील नेगी, थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह यादव, थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र राय, थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार, निरीक्षक सतेन्द्र सिंह नागर आदि पुलिस फोर्स के अधिकारी मौजूद रहे।