लखनऊ । नौजवान लोगों की नस्ल में नशे का ज़हर घोल कर नशे का घिनौना कारोबार करने वाले नशे के तीन सौदागरों को इंस्पेक्टर बिजनौर राजकुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर किसान पथ अंडरपास के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बिजनौर पुलिस के द्वारा माती बिजनौर के रहने वाले सिरताज अहमद माती बिजनौर के रहने वाले मुकेश कुमार और माति बिजनौर के ही रहने वाले करन को गिरफ्तार कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 67 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि ये लोग नशे के आदि लोगों को स्मैक बेचकर पैसा कमाते थे। हालांकि पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बरामद स्मैक इन लोगों को किसने दी थी। गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों के खिलाफ पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं । नशे के कारोबार पर प्रहार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूरे प्रदेश की पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों को कतई बख्शा ना जाए और उनकी गिरफ्तारी कर उनकी असली जगह सलाखों के पीछे उन्हें पहुंचाया जाए।
Also read