सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने उमड़े नेता कार्यकर्ता, दो मिनट रखा मौन

0
117

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। नेताजी हमारे राजनीतिक गुरु अभिभावक थे। आज राजनीति में मैं जिस मुकाम पर हूं वह मुलायम सिंह यादव की देन है। नेता जी के द्वारा कहीं गई कोई भी बात मेरे लिए अंतिम बात होती थी। यही संकल्प है कि हमारी अंतिम सांस समाजवादी झंडे के नीचे ही निकले और नेता जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीछे चट्टान की तरह खड़ा रहूं।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की याद में जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव के संयुक्त संचालन में नगर पालिका परिषद नवाबगंज के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किये। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि आगे कहा कि नेताजी हमेशा गरीबों मजदूरों गांव गरीब गुरबत में रहने वाले लोगों के सुख दुख का पूरा ख्याल रखते थे राजनीति में छात्रों नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम नेता जी ने किया। पूर्व मंत्री रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवई ने कहा कि नेता जी बहुत ही सरल और संघर्षशील स्वभाव के थे क्यों किसी काम को ठान लेते थे तो उसको बगैर पूरा किए बगैर नहीं मानते थे जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने मुझे बहुत ही अपनत्व अपने पास बिठाया और बात की। सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि नेता मुलायम सिंह यादव से मेरा बहुत लगाव था। पूर्व जिला अध्यक्ष हाफिज आजाद अहमद ने कहा कि नेता मुलायम सिंह यादव के साथ हमारे वालिद स्वर्गीय मौलाना मेराज ने करीबन 20 साल तक कार्य किया हमारे वालिद ने हमें नेता जी के विचारों के बारे में उनके संघर्ष के बारे में उनकी कार्यशैली के बारे में बहुत कुछ बताया। श्रद्धांजलि सभा मे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद एपी गौतम, अपना दल के नेता सुरेश चंद गौतम, व्यापारी नेता प्रदीप जैन, कुशल अग्रवाल, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, आदि विभिन्न दलों से और जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी लोगों ने भी नेता मुलायम सिंह यादव की यादों को साझा करते हुए जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, विधायक जैतपुर गौरव रावत, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व विधायक रतन लाल राव, कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, सिरौलीगौसपुर की प्रमुख रेनू वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा श्रेया वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय बबलू, कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ति, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here