दिल्ली: भारतीय ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) ब्रैंड, क्रेयॉन मोटर्स ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अपनी रेंज पर स्पेशल दिवाली ऑफर्स की घोषणा की है। क्रेयॉन के सबसे ज्यादा बिकने वाले ई-स्कूटर की खरीद पर (इनकी कीमत 54 हजार रुपये से शुरू होती है) उपभोक्ताओं को स्क्रैच कार्ड के जरिए स्मार्टफोन्स, एलईडी टीवी और सोने के सिक्के जैसे निश्चित पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। उपभोक्ता अपने नजदीकी रिटेल शोरूम में इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और यह ऑफर 15 नवंवर 2022 तक वैध है।
इन स्कूटरों का निर्माण और डिजाइनिंग क्रेयॉन मोटर्स की गाजियाबाद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में की गई है। क्रेयॉन मोटर्स के पास लो-स्पीड प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज है, जिसमें जीज़, ज़ुंबा, स्नो और एन्वी शामिल हैं। ई-स्टाइलिश स्कूटर के ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक और अधिकतम ग्राउंड क्लियरेंस होती है। यह सभी तरह की सड़कों पर शान से चलती है और किसी तनाव के बिना उपभोक्ताओं को सवारी का आनंद देती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की माइलेज देता है
14 पैसे प्रति किमी की दर से यह स्कूटर रोजमर्रा के लाइफस्टाइल पर खरा उतरता है। यह स्वच्छ पर्यावरण में रहने के लिए अगला कदम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर्स, जैसे जियो ट्रैकिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, यूनीक रिवर्स असिस्ट ऑप्शन और मोबाइल चार्जिंग शामिल हैं।
क्रेयॉन मोटर्स के डायरेक्टर श्री राहुल जैन ने फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा के संबंध में कहा, “क्रेयॉन स्कूटर्स आम लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। हम इस समय मांग में बढ़ोतरी का अनुभव कर रहे हैं। फेस्टिव सीजन के चलते हम अपने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त ऑफर्स के साथ अलग-अलग विकल्प दे रहे हैं। हम उन्हें खुशियों को तोहफा देकर उनकी खरीदारी को यादगार बनाना चाहते हैं। यह उपभोक्ताओं के प्रति आभार जताने का हमारा तरीका है। उपभोक्ताओं को क्रेयॉन के हर स्कूटर की खरीद पर निश्चित उपहार मिलेंगे। उनके लिए जल्द ही और फाइनेंशियल स्कीम या ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे। इसलिए हमारे साथ बने रहिए!”
क्रेयॉन मोटर्स का इस समय देश भर में 300 से ज्यादा डीलर्स का नेटवर्क है, जिसमें देश भर के मेट्रो शहर, टियर 2, टियर 3 के क्षेत्रों और देश के गांव शामिल हैं।
Also read