अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो ACC Trust द्धारा डाला के सलाई बनवा गाँव सोनभद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें डाला सोनभद्र के समीप स्थित निंगा गाँव, चोपन,ओबरा गाँव के लगभग 200 ग्रामीणों ने भाग लिया | ग्रामीणों में भाग लेने वालों में महिलाएं, बच्चें और वृद्ध थे | गम्भीर रूप से बीमार रोगियों को दवा देने की भी व्यवस्था की गई थी | ACC Trust द्धारा ग्रामीणों को साफ-सफाई से रहने की सलाह भी दी गई |
बृहद स्वास्थ्य शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र ने भी भाग लिया | रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र द्धारा ग्रामीणों को मच्छरदानी दी गई | डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए ग्रामीणों को बताया गया कि बारिश के पानी और अन्य नदी नालों से आये हुए पानी को इकट्ठा ना होने दे, जमें हुए पानी से मच्छर पैदा होते हैं और बीमारी फैलाते हैं |
इस कार्यक्रम में प्रवीण कुमार (प्रोजेक्ट हेड ए.सी.सी. सिमेन्ट सलईबनवा), शिवम पाठक (सिविल इंजीनियर) ए.सी.सी. ट्रस्ट से तेजल राजगौर, मनोज चौबे, डाॅ. अरुण चौबे, डाॅ.अनुराग शुक्ला और रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र के सदस्य विनय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहें |
Also read