जुलूस निकाल कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, किसानों को मुआवजा की मांग

0
40

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। विगत दिनो हुई भारी बारिश के चलते किसान की पकी धान की फसल खेतो मे गिर जाने के कारण खराब हो गयी है किसान अपनी तबाही का मंजर असहाय होकर देख रहा है भारी बारिश ने उसकी कमर तोड दी है। प्रदेश के मुखिया प्राथमिकता के आधार पर जिलाधिकारी को निदेर्शित करे कि किसान की बर्बाद फसल का भौतिक सत्यापन कराकर उन्हे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर इस संकट की घडी में उसके आंसू पोछने का कार्य करे।
उक्त मांग आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन की अगुवाई में प्रेषित करके कांग्रेसजनो ने की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन किसानो की समस्याओ से सम्बन्धित नारे लगाते हुये कचेहरी स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे और भारी वर्षा से हुयी किसानो के फसल के नुकसान का मुआवजा दिये जाने का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया। ज्ञापन देने वालो मे मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाल, कपिल देव सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव, रमन लाल द्विवेदी, रामहरख रावत, अम्बरीश रावत, प्रदीप मौर्या, अखिलेश वर्मा, मुईनुद्दीन अंसारी, फरीद अहमद, संजीव मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा आदि कांग्रेसजन थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here