अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दैलवारा में एक स्वास्थ्य शिविर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, ललितपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम गाधीजी के चित्र पर डा.एस.पी.पाठक सचिव रेडक्रॉस सोसायटी तथा सभी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पष्चात स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुये डा.एस.पी.पाठक ने कहा कि आपदाग्रस्त लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। जो रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य निभाते जा रहे है। उन्होने कहा लोगों को अधिक से अधिक रेडक्रॉस सोसायटी का सदस्य बनना चाहिए ताकि जनहित के कार्यों को गतिशीलता प्रदान की जा सकें। शिविर में आये हुये मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराईं गयीं। इस अवसर पर डा.आर.एन.सोनी, डा.गंगाराम चिकित्साधिकारी, डा.राधिका पचौरी आयुर्वेद विषेषज्ञ, डा.धनन्जय सिंह होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, डा.एस.पी.पाठक सचिव रेडक्रॉस सोसायटी, अनिल जैन, अजय बरया जिला प्रभारी, राजेश लिटौरिया, संतोष शर्मा, राज्य प्रतिनिधि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी उपस्थित रहे।