अवधनामा संवाददाता
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मूर्ति विसर्जन को लेकर उप जिला अधिकारी संग क्षेत्राधिकारी ने स्थलों का जायजा लेते हुए ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल ने सोमवार दोपहर को नगर की होने वाली मूर्ति विसर्जन को लेकर विसर्जित स्थलों का निरीक्षण किया और नगर पालिका ईओ धर्मेन्द्र बहादुर सिंह कों आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जित स्थानों पर लाइट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था उचित होनी चाहिए जिससे मूर्ति विसर्जन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए । मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि सभी को मूर्ति विसर्जन में सहयोग करते हुए मूर्ति विसर्जन करें ताकि किसी प्रकार की कोई व्यवधान ना हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी साथ ही मूर्ति विसर्जन में किसी प्रकार की हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए पुलिस का सहयोग करते हुए मूर्ति विसर्जन समय से करें। नगर में मूर्तियों का विसर्जन 5 और 6 अक्टूबर को किया जाएगा 5 अक्टूबर को बड़ा पुल और छोटा पुल पर होगा तथा 6 को उस्मानपुर में किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता कृष्ण गोपाल कसौधन ,संदीप अग्रहरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read