अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मथौली बाजार, कुशीनगर। सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी और गुदरी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनके जन्मोत्सव पर जिले भर में लोगों ने श्रद्धापूर्वक याद किया और धूमधाम से इनकी जयंती मनाई। इसी क्रम में विकास खण्ड मोतीचक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में बीडीओ अनिल कुमार राय के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा के तहत जागरूकता रैली निकाल स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके पूर्व दोनो विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
बीडीओ श्री राय ने कहा कि कि दोनों महापुरुषों का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। उनके विचार सशक्त एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कारगर हैं। महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। प्रधान अकमल हुसैन ने कहा कि राष्ट्र की सामाजिक व आर्थिक मजबूती के लिए दोनों विभूतियों ने समाज से कुरीतियों व भेदभाव को दूर करने, सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने, मानवता की सेवा और स्वच्छता पर बल दिया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को खाद्यान्न और सुरक्षा के दृष्टिकोण से शक्तिशाली बनाया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत अनवारुल सिद्दीकी, एडीओआईएसबी प्रमोद कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी समरजीत सिंह, डॉ जमीरुउद्दीन, इस्तेयाक अहमद, अब्दुर्रहमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read