होटल मालिक से रंगदारी मांगे जाने पर भकोले गैंग के चार गिरफ्तार

0
67

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट्स संचालक से फोन कर रंगदारी टैक्स की मांग करने और रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले के चार गुर्गों को गुरुवार की सुबह स्थानीय सेमरहा अंडरपास मार्ग के समीप गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर ग्राम निवासी सुमित कुमार चौबे पुत्र अशोक चौबे रानी की सराय क्षेत्र में रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। बीते मंगलवार को रेस्टोरेंट्स संचालक सुमित कुमार ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के उतरौला ग्राम निवासी सुजीत सिंह उर्फ भगोले पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह एवं के गिरोह के सदस्यों द्वारा फोन पर धमकी देते हुए रंगदारी टैक्स की मांग की गई। धमकी देने वालों ने मांग पूरी न करने पर अपहरण करने एवं रेस्टोरेंट्स के सामान आदि उठा ले जाने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी सुजीत सिंह भकोले व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान इस मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर निवासी सूरज सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, मुबारकपुर क्षेत्र के चकिया निवासी अशद जमाल पुत्र इरशाद जमाल, रानी की सराय क्षेत्र के नीबी ग्राम निवासी सत्यम विश्वकर्मा पुत्र कमला प्रसाद तथा मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बन्दी कला निवासी खलील पुत्र शमीम का नाम प्रकाश में आया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि भोले गैंग के चारों सदस्य क्षेत्र के सेमरहा अंडरपास मार्ग के पास मौजूद हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here