अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को कक्कड़गंज एवं जामा मस्जिद के निकट सब्जी मण्डी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो थोक विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों से सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा गली कटपीस में अतिक्रमण करने वाले 15 दुकानदारों पर भी सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने सोमवार को प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में कक्कड़ गंज एवं जामा मस्जिद के निकट सब्जी मण्डी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। कक्कड़ गंज में दस दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। एक थोक विक्रेता के गोदाम से दो कार्टन सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर आठ हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जामा मस्जिद के निकट सब्जी मण्डी क्षेत्र में दो गोदामों की जांच की गयी। एक थोक विक्रेता के गोदाम से सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक प्रकाश चंद, राजेश कुमार, सोमकुमार व प्रवर्तन दल के हेमराज, शिवकुमार, हेमराज, विक्रम तथा जगपाल भी मौजूद रहे।
इसके अलावा गली कटपीस में अतिक्रमण करने वाले 15 दुकानदारों पर सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। गली कटपीस में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत उस क्षेत्र के लोगों द्वारा नगर निगम में की गयी थी। इस पर प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने शनिवार को दुकानदारों से स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को निगम अधिकारियों ने ऐसे 15 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मार्किट अध्यक्ष द्वारा अन्य दुकानदारों को कुछ समय देने का अनुरोध किया गया। जिस पर निगम अधिकारियों द्वारा समय देते हुए चेतावनी दी गयी कि यदि उनके द्वारा अतिक्रमण न हटाया गया तो भारी जुर्माना किया जायेगा।