अवधनामा संवाददाता
अम्बेडकर नगर उत्तर उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित AIRMC के 16वें राष्ट्रीय गणित सम्मेलन में जिले के दो सम्मानित विभूतियों को राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में राष्ट्रीय पुरस्कार *राष्ट्रीय धरोहर सम्मान* से नवाजा गया, जो जिले और प्रदेश के लिए गौरव की बात है ।
प्रतापगढ़ में मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 16, 17, और 18 सितंबर लगातार तीन दिन चलने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में 23 राज्यों के सैकड़ों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों,सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी, सहित आदि से जुड़े हुए लोगों का जमवाड़ा लगा ।
राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी थी तथा इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया ।
अम्बेडकर नगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर भगाही निवासी रियल लाइफ बजरंगी भाईजान सैयद अबीद हुसैन जी को *राष्ट्रीय धरोहर सम्मान* से नवाजा गया । जो भोपाल मे रहते हैं सैकड़ों भारतीयों तथा अन्य देश के विश्व में कहीं पर भी फंसे लोगों को सकुशल वतन वापसी कराने वाले श्री सैयद आबिद हुसैन जी को सम्मानित किया गया । आपको बताते चलें कि श्री सैयद आबिद हुसैन जी विदेशों में काम करने जाने वाले लोग जब किन्ही कारणों से फंस जाते हैं तो उन्हें हनुमान की भांति वतन वापसी कर आते हैं । मृत शरीर भी वापस करवाते हैं । उनका यह सामाजिक कार्य पूरी तरह से निशुल्क है जिसके लिए वह ₹1भी का चार्ज नहीं करते । मानवता के लिए मिसाल बने सैयद आबिद हुसैन अब भोपाल में रहते हैं ।
राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ का आयोजन श्री राम रिजॉर्ट प्रतापगढ़ में किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने किया, इसके अलावा इस प्रोग्राम में इसरो के वैज्ञानिक निदेशक सचिव, यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईसीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल इंटर के टॉपर,
सुपर थर्टी के सुपर हीरो आनंद कुमार जी, पटना के खान जीएस रिसर्च सेंटर के संस्थापक खान सर, डॉ साकेत कुशवाहा कुलपति राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, अलख पांडे फिजिक्स वाला आदि लोग उपस्थित थे साथ मे पर्वतारोही गौतम राजभर को भी इस प्रोग्राम मे राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रीय धरोहर सम्मानित किया गया
Also read