अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर विकास खण्ड भगवतपुर, चाका, सोरांव, करछना, उरूवा, धनूपुर में ऋण वितरण की वसूली में नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक विकास अधिकारी सहकारिता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राजस्व वसूली में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग को सम्बंधित धान क्रय केन्द्रों के निर्माण के लिए निर्देशित किया है एवं समस्त तैयारियां पहले से ही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जनपद की समितियों में उर्वरक की उपलब्धता एवं निरंतरता बनी रहे, इसमें किसी प्रकार की कमी न आने पाये। इस अवसर पर ए0आर0 को-आॅपरेटिव अशोक कुमार यादव, पीसीएफ प्रबंधक सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।