एस आर ग्रुप में ए के टी यू  खेल प्रतियोगिता में जमकर हुआ संघर्ष

0
96
लखनऊ।  बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आज ऐ पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी,लखनऊ द्वारा डॉ० अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट-2022  लखनऊ जोन के द्वितीय दिवस में अलग अलग टीमों में जमकर परिस्पर्धा हुई। जिसमें टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में एलेन हाउस और फेकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर में अंतिम क्षण तक संघर्ष रहा और एलेन हाउस के छात्रों ने यह मैच जीत लिया। वही महिला टेबल टेनिस में फेकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर और श्री राम स्वरूप कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड मेनेजमेंट में संघर्ष चला पर फेकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर विजयी रहा ।
वॉलीबॉल में पुरुषो में पीएसआई टी कानपुर एवम बीबीडीईसी के बीच में कांटे की टक्कर हुई पर बीबीडीईसी ने विजय का परचम लहराया। महिलाओं में एस आर आई एम टी एवम हाइजिया के बीच  कुछ संघर्ष भरे पल के बाद  एस आर ग्रुप के छात्रों ने बाजी जीत ली l फुटबॉल के 9 राउंड मैच होने के बाद सेमी फाइनल/फाइनल कल खेले जायेंगे।
बैडमिंटन में पुरुष वा महिला वर्ग में  आठ आठ राउंड खेले गए सेमी फाइनल/फाइनल   कल होना है। शतरंज में पुरुष वर्ग में 11 व महिला वर्ग में 05 मैच खेले गए। कबड्डी के कुल 3 चरण पूर्ण हुए हैं शेष कल खेले जायेंगे। आज के मुख्य अतिथि  जयवीर सिंह (पर्यटन एवम उद्यान मंत्री उत्तरप्रदेश) व रामकिशन भार्गव (विधायक मिश्रिख सीतापुर, उत्तरप्रदेश सरकार), कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० महेंद्र सिंह (पूर्व जल शक्तिमंत्री) व श्री शिवकुमार गुप्ता(जिला पंचायत अध्यक्ष,सीतापुर उपस्थित रहे|
इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 2500 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर रहे हैं| जिसमे एथलेटिक,फुटबॉल(पुरुष),कबड्डी(पुरुष/ महिला), खो खो (पुरुष/ महिला),बॉलीबॉल(पुरुष/ महिला) में प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता 15 सितम्बर को देर शाम तक चली।
मुख्य अतिथि जयवीर सिंह ने बॉलीबॉल खेलने का आनंद लिया और सभी के साथ हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। माननीय विधायक श्री रामकिशन भार्गव जी ने छात्रों को खेल से होने वाले शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों को अति आवश्यक बताया। डा0 महेंद्र सिंह जी बास्केट बॉल मैच में सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया।
श्री पवन सिंह चौहान एस आर ग्रुप संस्थान के चेयरमैन (सदस्य विधान परिषद) ने छात्रों से कहा खेल में जो जीत जाता ही वो प्रसन्नचित होता है पर जो हारता है  वो दोगुने जोश से अगले मौके पर साहस दिखाने को उत्साहित होता है। यही परंपरा छात्र को खेल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करता है जिससे जीवन में अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है ।
माननीय श्री पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here